Ranchi:जुआ अड्डा पर पुलिस की छापेमारी,15 जुआरी 4.18 लाख नकद के साथ गिरफ्तार,मुख्य सरगना फरार,15 कार और 13 बाइक जप्त…..

राँची।राँची पुलिस ने इटकी थाना क्षेत्र में जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. जुआ खेल रहे 15 लोगों पकड़ा है। इनके पास पुलिस ने चार लाख से ज्यादा नकद और 15 चार पहिया वाहन और 13 दो पहिया गाड़ी के साथ साथ 13 मोबाइल जप्त किया है।वहीं 4,18,500 रुपये बरामद किया है।गिरफ्तार हुए सभी लोगों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।बताया जाता है कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के इटकी इलाके में बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम गठित की गयी।पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात कार्रवाई करते हुए जुआ अड्डा पर छापा मारा।।पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोग भागने लगे।जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर दो मुख्य सरगना भागने में सफल रहे।

पढ़ें पूरी डिटेल;

error: Content is protected !!