Ranchi:झारखण्ड के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में चोरी,जांच में जुटी पुलिस….

राँची। धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित झारखण्ड के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मंदिर परिसर में स्थित पुजारी के कमरे को अज्ञात चोरों को निशाना बनाया है।जगन्नाथपुर मंदिर परिसर के भीतर ही पुजारी का कमरा बना हुआ है। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर स्थित पुजारी के कमरे से करीब 17 हजार रुपये नगद,चढ़ावे का आभूषण,मंदिर के सजावट के समान और साउंड सिस्टम को गायब कर दिया।

मामले की जानकारी धुर्वा पुलिस को दी गई।मंदिर समिति की ओर से धुर्वा थाना में लिखित आवेदन दिया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है। अज्ञात चोरों ने पुजारी के कमरे में प्रवेश करने के लिए खिड़की को रास्ता बनाया था। चोरों ने खिड़की के ग्रिल को काटकर उसके अंदर से कमरे में प्रवेश किया और फिर कमरे के अंदर रखे सामान को उड़ा ले गए। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस स्थान पर खिड़की लगी है, वह काफी ऊंचाई पर है। इसके बावजूद चोरों ने बड़े आराम के साथ चोरी को अंजाम दिया और फरार भी हो गए

error: Content is protected !!