Ranchi:असली-नकली दवाओं के जांच से पहले जब्त किए गए दवाइयों की चोरी,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची में कोरोना काल में बाजारों में नकली दवाओं को बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा था।जब इसकी सूचना ड्रग कंट्रोल विभाग को मिली थी।उसके बाद ड्रग कंट्रोलर ने छापेमारी करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की दवाओं से भरे 8 गोदाम को सील कर दिया था दवा के जब्त नमूने को सदर अस्पताल परिसर के ड्रग एंड फ़ूड कंट्रोल कार्यालय में रखा गया था,लेकिन असली और नकली दवाओं की पहचान से पहले ही शुक्रवार को चोरी हो गई है।मामले को लेकर लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है मामले की जांच को लेकर आज सिटी डीएसपी दीपक कुमार और लोअर बाजार पुलिस की टीम सदर अस्पताल पहुँची और मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!