Ranchi:करीब दो सप्ताह पहले युवक को हाजत में बंद कर पीटने और डेढ़ लाख रूपया लेकर छोड़ने वाले थाना प्रभारी पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी प्रभारी पर युवक को हाजत में बंद कर पीटने और डेढ़ लाख रूपया लेकर छोड़ने का आरोप लगा है।इस मामले को हुए 13 दिन बीत जाने के बाद पंडरा ओपी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से की थी मारपीट:

पंडरा ओपी क्षेत्र के नोवा नगर में बीते 9 मई को जमीन विवाद के मामले में मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास पर पहुंचे।पूर्व विधायक को मंगरा तिर्की ने अपने शरीर पर उभरे जख्मों को दिखाया और कहा कि इस घटना के बाद पुलिस उसे और छोटू मुंडा को पकड़कर पंडरा ओपी ले आई, जबकि उन्होंने कुछ नहीं किया था पुलिस ने उन्हें हाजत में बंद किया और ओपी प्रभारी चिंटू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट की, मारपीट के बाद दूसरे दिन छोड़ने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया ओपी प्रभारी ने मांगे उन्होंने महिला समिति के सहयोग से रुपया पुलिस को दिया।

जमीन पर दोबारा चढ़ने की नहीं दी धमकी

मंगरा तिर्की ने कहा पुलिस ने पहले सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया, कि मैं थाना से सुरक्षित घर जा रहा हूं जाने से पहले थानेदार ने दोबारा जमीन पर ने चढ़ने और पिटाई करने की धमकी दी।इस मामले में प्रभारी कोतवाली डीएसपी को मामले का जांच का आदेश दिया गया है।

error: Content is protected !!