Ranchi:लालपुर थानेदार दिखाते है वर्दी का रौब,बिना कारण 57 साल के फोटो जर्नलिस्ट के साथ किया गाली-गलौज,बाद में मांगी माफी…

 

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थानेदार आदिकांत महतो वर्दी का रौब दिखाते है और गाली गलौज कर बैठते हैं। अपराधियों को तो पकड़ नहीं पाते लेकिन आम लोग अगर अपने काम पर जा रहे है तो उन्हें रोक कर वर्दी की रौब दिखाते है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। सोमवार की दोपहर में लालपुर थानेदार ने वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट माणिक बोस के साथ बिना कारण गाली गलौज किया। उनके सम्मान को ठेस पहुंचा। जब माणिक बोस ने उन्होंने कहा कि हॉकी का कवरेज करने के लिए स्टेडियम जा रहे है उसके बाद आदि कांत ने कहा कि जर्नलिस्ट हो तो क्या हुआ। क्या कर लोगो। वे लगातार उनके साथ अभद्रता करते रहे। इसकी जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद पत्रकार लालपुर थाना पहुंच गए और इस घटना का विरोध किया। इसके बाद लालपुर थानेदार ने माणिक बोस से इस घटना के लिए माफी मांगी।

error: Content is protected !!