Ranchi:जोमैटो के सैकड़ों डिलीवरी ब्वॉय फिर से मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए,पे-आउट बढ़ाने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन किए
राँची।राजधानी राँची में गुरुवार को जोमैटो के सैकड़ों डिलीवरी ब्वॉय फिर से मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए। पे-आउट बढ़ाने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन किए और कंपनी के खिलाफ रोष जताया।बता दें कि इससे पहले 25 अगस्त को कंपनी के राइडर हड़ताल पर गए थे। लेकिन पे-आउट बढ़ाने के आश्वासन पर काम पर लौट आए थे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने आश्वासन देकर बुलाया, लेकिन कमीशन में बढ़ोतरी नहीं की। इधर, इस हड़ताल के चलते घर पर खाना मंगाने वालों की परेशानी बढ़ गई है। जौमेटो की जगह दूसरी कंपनी से खाना ऑर्डर करना पड़ा।
आईडी बंद कर थाने में शिकायत दर्ज कराने की धमकी
डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि कंपनी ने सैकड़ों राइडरों की आईडी बंद कर दी है। उन पर थाने में शिकायत दर्ज कराने की धमकी भी दी जा रही है। राइडरों ने कहा, पहले जो पे-आउट मिल रहा था, उसे कम कर दिया गया है।