Ranchi:हाईकोर्ट ने साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रुपा तिर्की की मौत मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया

राँची।आखिर सीबीआई जांच का आदेश मिल ही गया।झारखण्ड हाईकोर्ट ने साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रुपा तिर्की की मृत्यु की मामले की जांच सीबीआई से करवाने का आदेश दिया है।अदालत ने साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत के मामले में उनके पिता द्वारा दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाया है।मंगलवार को सभी पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।बता दें रुपा तिर्की की मृत्यु के बाद से ही उसके परिजनों समेत कई सामाजिक संगठनों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए आंदोलन भी किया था और न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाया गया था।
बीते 3 मई 2021 को रूपा तिर्की का शव संदिग्ध अवस्था मे कमरे के अंदर फन्दे से लटका मिला था।

error: Content is protected !!