Ranchi:अपराधियों ने रातू थाना क्षेत्र में दो एटीएम मशीन को बनाया निशाना,लाखों रूपए की चोरी….

राँची।राजधानी राँची में अपराधियों का आतंक जारी है।एक बार फिर से एटीएम को अपना निशाना बनाया है।रविवार की देर रात अपराधियों ने जिले के रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड चौक पर स्थित एचडीएफसी और इंडसंड बैंक का एटीएम काटकर लाखों रुपए चोरी कर फरार हो गया।घटना की जानकारी सोमवार को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैम एटीएम से होकर निकलने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात छह की संख्या में आए अपराधियों ने दोनों एटीएम को अपना निशाना बनाया। अपराधियों ने एचडीएफसी और इंडसंड बैंक का एटीएम काटकर उसमें रखे पैसे चोरी कर लिए। दोनों एटीएम में लाखों की रकम मौजूद थी।फिलहाल मामले की जानकारी बैंक अधिकारियों को दी गई है। उनमें कितने पैसे डाले गए थे और कितने पैसों की निकासी हुई है, बैंक अधिकारी इसका मिलान कर रहे हैं।

error: Content is protected !!