Ranchi:अपराधियों ने युवक को मारी गोली,गम्भीर रूप से घायल,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के निलय कॉलेज के पास प्रज्ञा केंद्र चलाने वाले युवक प्रदीप यादव (19वर्ष) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घटना शुक्रवार की देर शाम लगभग सात बजे की है। बताया जा रहा है कि प्रदीप देर शाम में दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था कि स्कूटी सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने से प्रदीप घायल हो गया।उसके बाद परिजन उसे राँची लेकर आएं जहां इलाज चल रहा है।उसकी हालत गंभीर बनी है। इधर घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कमलेश राय मौके पर पहुंचे। युवक का घर निलय कॉलेज के बगल में दुकान से 100 मीटर की दूरी पर है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!