Ranchi:अपराधियों ने पलंग के पाये से मारकर मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर नदी पार बस्ती में अपराधियों ने झामेंद्र उर्फ धर्मेंद्र यादव (31) की पलंग के पाये से वारकर हत्या कर दी। अपराधियों इतने हैवान थे कि हत्या के बाद पाये को उसके मुंह में ठूंस दिया। घटना के बाद अपराधियों ने शव को वहां पड़े कपड़ों से ढंक दिया और भाग निकले।

जानकारी के अनुसार, लातेहार जिला के बालूमाथ स्थित बसिया गांव का निवासी धर्मेंद्र मजदूर था। वह पत्नी मंजू देवी व दो छोटे बच्चों के साथ हरमू नदी पार में किराए के मकान में रह रहा था। इसमें पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं पत्नी ने बताया कि सोमवार शाम जिस समय घटना हुई वह काम करने के लिए किसी के घर गई थी। घर लौटी तो देखा कि कमरे में पति जमीन पर पड़े थे और फर्श पर खून फैला था। उसने तुरंत इसकी सूचना पड़ोसियों व ननद को दी।इधर मंगलवार सुबह सुखदेवनगर थाना को घटना का पता चला तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रिम्स में पोस्टमार्टम कराया। वहीं मंजू ने बताया कि मंगलवार को उसने भी तीज व्रत की तैयारी की थी। लेकिन उसके सुहाग को ही उजाड़ दिया गया।

error: Content is protected !!