Ranchi:बुंडू एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों के साथ की क्राइम मीटिंग,नक्सली और अपराधिक गतिविधि पर नियंत्रण रखने का दिया निर्देश
राँची।जिले के बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने मंगलवार को अपने इलाके के थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की।क्राइम मीटिंग के दौरान नक्सली और अपराधिक गतिविधि पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है।बैठक में
बुंडू इलाके के तमाड़, दशम फॉल, बुंडू, राहे ओपी प्रभारी को लंबित कांडों को अनुसंधान पूरा करने का आदेश दिया गया।
कई मुख्य बिंदुओं पर दिए गए दिशा निर्देश
क्राइम मीटिंग के दौरान एसडीपीओ ने जमीन विवाद से संबंधित पंजी खोली गई है या नहीं।क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले में थाना अंतर से क्या कार्रवाई की जा रही है।वारंट, कुर्की चरित्र सत्यापन की अद्यतन स्थिति. लंबित स्थाई वारंट की स्थिति. नक्सली हिंसा में मारे गए आश्रितों के बारे में अद्यतन स्थिति और थाना स्तर से उनके समस्याओं के निराकरण के लिए की गई कार्रवाई. आत्मसमर्पण किया नक्सलियों की सूची और वर्तमान स्थिति. थाना क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों की सूची और मुख्यधारा में लाने के लिए की गई आवश्यक कार्रवाई।संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर एसडीपीओ अजय कुमार ने अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए।