Ranchi:बीएयू कर्मी की करंट लगने से मौत,पुलिस जांच में जुटी है..

 

राँची।मत्स्य विज्ञान कॉलेज गुमला में कार्यरत तृतीय वर्गीय कर्मचारी राहुल कुमार (30वर्ष) की आरवीसी परिसर स्थित आवास में करंट लगने से जलकर मौत हो गई। कांके थाना पुलिस को दिए बयान में बीएयू के सुरक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया है कि राहुल के क्वार्टर से बदबू आने की सूचना मिली थी, इसके बाद कांके थाना को इस संबंध में सूचित किया। थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि शव देखकर प्रथम दृष्टया लगता है हीटर पर गिरने से जलकर मौत हो गई।पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।ज्ञात हो कि राहुल क्वार्टर में अकेले रहता था और दो दिनों से ड्यूटी पर भी नहीं गया था।

error: Content is protected !!