Ranchi:10 बाल कैदी दूसरे जिले में किए गए शिफ्ट,बाल सुधार गृह में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी,जिसमें कई घायल हुए थे

राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र में डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।इस घटना के बाद मंगलवार की सुबह प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 10 बाल कैदियों को दूसरे जिलों में शिफ्ट कर दिया है।वहीं इस मामले में 13 पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह सभी 10 बाल कैदियों को अलग-अलग जिले के तीन जगह पर शिफ्ट किया गया है।

बता दें डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रविवार को बाल कैदियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 21 बाल कैदी घायल हो गए थे। इसमें एक पक्ष के 10 और दूसरे पक्ष के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज रिम्स और सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में सदर थाने में 13 बाल कैदियों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।एफआईआर वरीय गृहपति अबु सुफियान की ओर से दर्ज कराई गई है।

error: Content is protected !!