Ranchi:सड़क हादसे में युवक की हुई मौत,लोगों ने घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया,पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया

राँची।शहर के बूटी मोड़ में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर राँची पटना मार्ग को घंटो जाम कर दिया और जबरदस्त हंगामा किया।जिससे गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई।मिली जानकारी के अनुसार डूमरदगा का रहने वाला सूरज मुंडा सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने सूरज को जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगने के बाद सूरज की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इधर सूरज की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने राँची पटना मार्ग को जाम कर जबरदस्त हंगामा करना शुरू कर दिया।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी स्थानीय लोगों की जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। सूरज की मौत से आक्रोशित स्थानीय शव को लेकर बीच सड़क बैठ गए और शव को सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। जिस सड़क पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया था।सड़क जाम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई।राँची करीब 10 किलोमीटर जाम लग गया।इधर मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना,खेलगांव थाना की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटाया।

error: Content is protected !!