Ranchi:250 बोतल कोरेक्स,50 इंजेक्शन और 20 पत्ता टैबलेट के साथ महिला गिरफ्तार,60 हजार रुपये भी बरामद…..

–एसएसपी को को मिली थी सूचना,हटिया डीएसपी और अरगोड़ा थाना प्रभारी ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना की पुलिस ने बुधवार को 250 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप कोरेक्स, 50 नशे का इंजेक्शन और 20 पत्ता नशे के टैबलेट के साथ एक महिला गुड़िया परवीन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने नगद 60 हजार रुपए भी बरामद किए है। गुड़िया परवीन हरमू बिजली ऑफिस के पीछे फल मंडी के समीप रहती है।एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को स्थानीय लोगो ने सूचना दी थी कि एक महिला चोरी छिपे नशे का सामान लगातार उस इलाके में बेच रही है। यह भी सूचना मिली थी कि इस वजह से वहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है।इसी सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को कार्रवाई करने का आदेश दिये।उसके बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और अरगोड़ा थाना प्रभारी बृज कुमार ने उक्त इलाके में छापेमारी की और गुड़िया परवीन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गुड़िया को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!