Ranchi:धुर्वा के सिठियो रिंग रोड में चल रहा था जुआ,पुलिस ने 10 को पकड़ा,थाने से ही मिला बेल

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा थाना की पुलिस ने सिठियों रिंग रोड में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने 10 लोगो को गिरफ्तार किया था। जुआ के अड्डे से जुआ खेलने के सामान और नगद 14 हजार रुपए भी बरामद किए गए थे। कुछ जुआड़ी वहां से भागने में सफल रहे। हालांकि जिन जुआड़ियों को पुलिस ने पकड़ा,उन्हें थाना से ही बेल दे दिया। जिन लोगो को जुआ खेलते पकड़ा गया उनमें जमील अख्तर,मुकेश कच्छप,अमित केरकेट्टा,सुनील यादव,विकास कुमार,मो. शाहिद,सुकूल,अबरार अंसारी,टाइगर और जगदीश शामिल था। इन सभी के विरुद्ध बंगाल जुआ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।