Ranchi:खस्सी चोरी कर भाग रहा था,ग्रामीणों ने एक को पकड़ा,पुलिस को सौंपा,एक फरार

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती से खस्सी चोरी कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। पकड़ाए युवक ने अपना नाम अरशद कुरैशी (गौसनगर, कांटाटोली) बताया। मामले में नामकुम बस्ती के संजीव कोरियार ने लिखित शिकायत की है। संजीव के अनुसार अरशद एवं एक अन्य युवक यामाहा रे स्कूटी पर उनका खस्सी चोरी कर ले जाने लगें। जिसे देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया।भागने के क्रम में स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे अरशद खस्सी के साथ गिर गया।जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया।उसके बाद सूचना नामकुम थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को पकड़कर थाना लाया।

वहीं थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि नामकुम बस्ती से आएं दिन खस्सी एवं बकरी की चोरी होती रहती हैं। तीन दिन पहले भी वैगनआर कार सवार चोरों ने विनोद उरांव के चार खस्सी एवं बीते शनिवार को मालिनी देवी की दो खस्सी चुरा ली थीं।

error: Content is protected !!