Ranchi:ट्रक में गलत नंबर लगाकर जा रहा था,चैकिंग के दौरान धराया,चालक और ट्रक मालिक गिरफ्तार,ट्रक जब्त

राँची।नामकुम थाना पुलिस ने जांच के क्रम में गलत नंबर प्लेट लगा कर जा रहे ट्रक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र के बरगावां में वाहनों की जांच की जा रही थी।इसी दौरान ट्रक को रोककर कागजात की मांग की गई।कागजात की जांच की गई तो पाया की गाड़ी का सही रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 19ऐ 9655 है,जबकि गाड़ी के नंबर प्लेट में जेएच 19ऐ 7445 अंकित है।पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है एवं सवार ट्रक के मालिक मनोज साहू, छत्तीसगढ़ निवासी एवं विष्णु कुमार यादव लातेहार निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!