Ranchi:रिश्ते की बहु से दुष्कर्म कर फरार था,एक साल बाद घर आया,पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र में रिश्ते की बहू से दुष्कर्म करने के आरोपी एतवा केरकेट्टा को मांडर पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार एतवा केरकेट्टा के खिलाफ उसके रिश्ते की बहू ने 27 जून 2021 को मांडर थाना में घर में घुसकर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में उसने बताया कि वह 25 जून 2021 की रात को अपने तीन बच्चों के साथ घर में सो रही थी, इसी क्रम में उसके रिश्ते का मामा ससुर एतवा केरकेट्टा घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद एतवा केरकेट्टा गिरफ्तारी के डर से गांव से फरार हो गया था और कहीं बाहर रह रहा था। रविवार को सूचना मिली कि उसे घर में देखा गया है।उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

error: Content is protected !!