Ranchi:घर लौट रहे दूध विक्रेता पर अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली,गोली हाथ में लगी,पुलिस मामले की जांच कर रही है…
राँची।राजधानी राँची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में एक दूध करोबारी पर चली गोली।गोली दूध कारोबारी के हाथ मे लगी है।जानकारी के अनुसार,चुटिया से दूध देकर आरा गेट स्थित घर लौट रहे कुणाल नामक युवक पर टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के डेयरी फार्म मंदिर (आरा गेट के पास) के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई है।गोली उसके हाथ में लगी हैं।जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।गोली लगने कि सूचना पर लोअर बाजार थाना पुलिस अस्पताल पहुंचकर कुणाल से बयान लिया।इस मामले में लोअर बाजार थाना पुलिस की फर्द बयान पर टाटीसिलवे थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 9 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे की है।बताया जाता है कि कुणाल दूध पहुंचाने बुलेट बाइक से चुटिया गए थे।वहां से लौटने के क्रम में मंदिर के समीप सुनसान जगह पर अज्ञात युवक ने उस पर गोली चलाई।कुणाल के अनुसार उन्हें डराने की नीयत से गोली चलाई गई।पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर आवश्यक जांच की परंतु घटना की पुष्टि नहीं हुई है।फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। हालांकि इस सम्बंध में पुलिस जानकारी देने से इंकार कर रही है।