Ranchi:डीएसपी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम ने की घेराबंदी,पीएलएफआई का एक कुख्यात उग्रवादी गिऱफ्तार,कई भाग निकला..

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में राँची पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़ होते होते बचा।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर के एसएसपी कोशल किशोर को सूचना मिली थी कि नगड़ी थाना क्षेत्र में कुछ उग्रवादी पहुँचे हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है।बताया जाता है मिली सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी के निर्देषन में मुख्यालय डीएसपी-2 प्रवीण सिंह के नेतृत्व टीम गठित की गई।जिसमें धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार,नगड़ी एवं मांडर थाना प्रभारी और एसएसपी की स्पेशल टीम शामिल की गई।पुलिस टीम ने नगड़ी के सिंगपुर जंगल में घेराबंदी की।सूत्रों के अनुसार पुलिस की आने की भनक लगते ही उग्रवादी भागने लगे।जिसमें पुलिस ने पीएलएफआई का एक कुख्यात उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया।उग्रवादी से पूछताछ जारी है।हथियार बरामद की सूचना है।वहीं अन्य भागने में कामयाब हुए।उसके बाद पुलिस ने काफी देर सर्च अभियान चलाया है।हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

error: Content is protected !!