Ranchi:अनियंत्रित कार तालाब में घुसी,दो बच्चे सहित चार लोग सुरक्षित बाहर निकले..

राँची।जिले के टाटीसिलवे में एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी अशोक कुमार अपने परिवार के साथ कार से पत्नी और दो बच्चे के साथ पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर टाटी तलाब में घुस गई।स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी को तालाब से बाहर निकाला।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला।कार में अशोक के अलावा उनकी पत्नी एवं दो बच्चे बैठे थे।

इधर अशोक कुमार ने बताया कि तालाब के समीप ब्रेक लगाने की वज़ह एक्सीलेटर दब गया।जिससे कार अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई।आनन फानन स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकला।

error: Content is protected !!