Ranchi:नाबालिग को भगाने वाले मामा भांजा गिरफ्तार, लड़की बरामद

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना पुलिस नेे 16 साल की नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने वाले मामा सोनू नायक और भांजा शुभम साहू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने चुटिया थाना में 22 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि उनकी बेटी 22 जून को घर से बिना किसी को कुछ बताए चली गई है। जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि शुभम साहू उसे बहला फुसला कर ले भागा है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस शुभम के पीछे लगी हुई थी। पुलिस को जानकारी मिली की शुभम को इस काम में उसके मामा ने सहयोग किया था। इसलिए पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया।सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!