Ranchi: राँची में निर्माणाधीन मकान से एक लाख रुपए के सामान की हुई थी चोरी, खरीदने वाले दो गिरफ्तार
राँची। चुटिया थाना क्षेत्र स्थित कृष्णापुरी रोड नंबर 5 में चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाया था और वेंटीलेटर तोड़ घर में रखे एक लाख रुपए मूल्य के सेनेटरी सामान व बिजली के सामान चुरा लिए थे। इस मामले में चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताये की पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने वाले कबाड़ी वीरेंद्र मंडल और एक अन्य खरीदार अरविंद साहू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का सेनेटरी का सामान और तांबा का तार समेत कई सामान बरामद हुई है। इससे पहले चोरी करने वाले चार नाबालिगों को भी पकड़ा गया। उससे पूछताछ में बताया कि इन दुकानदार के पास सामान बेचे है।उन्होंने बताये की दोनो दुकानदार हजारों का कीमती सामान चंद पैसे देकर खरीद लेता था।चारो नाबालिग चोर ने पहले भी कई चोरी का सामान इन दोनों के पास बेचा था।पुछताछ में ये बात सामने आई है।वहीं चारों नाबालिग चोर को रिमांड होम भेजा। और आरोपी दुकानदार वीरेंद्र मंडल और अरविंद साहू को जेल भेजा गया।
चोरी के बाद बिनोद कुमार सिंह ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कृष्णापुरी रोड नंबर पांच में उनके मकान का निर्माण हो रहा है। मकान के मेन गेट में ताला बंद था। इसके बाद भी सात मार्च की रात चोर बाथरूम व किचन में वेंटिलेटर को तोड़ घुसे और ग्राउंड व फ़र्स्ट फ्लोर में रखे बिजली के पांच बंडल कॉपर वायर और सेनेटरी के सामान चुरा ले गए। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए होगी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है पुलिस ने इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद किए है।