Ranchi:हथियार के साथ शातिर अपराधी चूजा सहित दो अपराधी गिरफ्तार, पहले भी कई मामलों में जा चुके हैं जेल

राँची।राजधानी राँची में पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी डेली मार्केट थाना क्षेत्र से हुई।इनके पास से हथियार समेत जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों में मो खालिद बंगाली उर्फ चूजा और शेख जुबेर शामिल हैं।गिरफ्तार दोनों अपराधी हथियार के दम पर चोरी और छिनतई की वारदात को अंजाम देते थे।दोनों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।चूजा मर्डर केस में जेल जा चुका है वहीं, गिरफ्तारी से पहले इनके द्वारा दो लोगों से झपटमारी का प्रयास किया गया था।जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग शुरू की और उन्हें सफलता हाथ लगी।

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि डेली मार्केट थाना के पास एंट्री गेट के पास चेकिंग के दौरान में स्कूटी सवार चालक पुलिस को देखकर भागने लगे।अपराधियों को भागता हुआ देख पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ा।इसके बाद जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से जिंदा कारतूस और देसी कट्टा बरामद हुआ।स्कूटी पर दो लोग सवार थे उनमें से एक युवक फरार हो गया, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद उससे पूछताछ की गई और दूसरे युवक की जानकारी हासिल कर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!