Ranchi:अनियंत्रित ट्रेलर पलटा,चालक केबिन में फंस गया था,एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला,अस्पताल में भर्ती कराया

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौक लोवाडीह के पास अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर के पलटने से चालक राजेश पंडित केबिन में फंस गया जिसे पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टाटीसिलवे से जमशेदपुर की ओर जाने के क्रम में दुर्गा सोरेन चौक पर बने गोलंबर में तेज रफ्तार में चालक ने ट्रेलर मोड़ा जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया।उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन से चालक को बाहर निकाल कर हाइड्रा की मदद से ट्रेलर सड़क के किनारे किया।इस दौरान कुछ देर के लिए चौक के पास जाम की स्थिति बन गई थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस संख्या में बड़े वाहन आते हैं उसके अनुसार गोलंबर छोटा है।जिससे आए दिन सड़क दुघर्टना होती रहती हैं।

error: Content is protected !!