Ranchi:ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा,दबकर एक की मौत…

राँची।जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के चतरा पंचायत भवन के समीप अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर पलट गया जिसमें दबकर बालचंद महतो (18) (पिता नंदलाल महतो) लाली कोयनारटोली निवासी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बालचंद ट्रेक्टर में खलासी था।शुक्रवार को चालक के नहीं रहने पर गांव के ट्रेक्टर मालिक ने बालचंद को ट्रेक्टर लेकर टाटीसिलवे भेज दिया था। टाटीसिलवे के चतरा पंचायत भवन के समीप ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दबकर बालचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने अस्पताल भिजवाया परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!