Ranchi:ठगों ने विपत्ति की बात कह 49 साल की महिला से 75 हजार के गहने ठगे

राँची।लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित श्रीलोक कॉम्पलेक्स के पास एक 49 साल की महिला से दो युवकों ने विपत्ति की बात कह 75 हजार रुपए मूल्य के जेवरात ठग लिए। इस संबंध में कोकर चुना भट्टा निवासी कंचन देवी ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 27 दिसंबर को दिन के 1.30 बजे वह अपने पति का खाना लेकर महावीर मंदिर के समीप स्थित वर्मा ऑप्टिकल आ रही थी। जैसे ही वह मां तारा होटल से आगे श्री लोक कॉम्पलेक्स के पास पहुंची वहां दो लड़कों ने उन्हें रोक लिया। दोनों ने कहा कि माता की आप पर विपत्ति आई है। आप तुरंत अपना सोने के जेवरात को खोलकर बैग में रखे और मुझको दे दे। कंचन देवी ने अपना मंगलसूत्र व कान का दोनों फूल खोलकर अपने पर्स में रख ली।पर्स को उन्होंने दोनों लड़कों को दे दिया। दोनों लड़कों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा दिया। फिर जेवरात वाला पर्स लेकर वे चकमा दे भाग निकले। दोनों युवकों का उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी। उनका चेहरा सांवला था। एक ने चेकदार शर्ट और दूसरे ने आसमानी रंग का शर्ट पहन रखा था।

error: Content is protected !!