#RANCHI:दिल्ली से राँची आ रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य की सड़क हादसे में मौत,कानपुर में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया,पत्नी और दो बच्चों की मौत..

राँची।दिल्ली से राँची आ रहे एक परिवार के 3 सदस्यों की दुर्घटना में मृत्यु, यूपी के कानपुर में हो गए।धुर्वा थाना क्षेत्र के टंकी साइड कमला खटाल निवासी ।बताया जा रहा है कि अविनाश सिंह जो दिल्ली में रहते हैं फ्लाइट का टिकट दो बार कैंसिल होने पर बुधवार को दिल्ली से अपनी कार वेंटो से राँची के लिए प्रस्थान किया।जैसे ही कानपुर पार कर रहे थे गाड़ी का अगला चक्का ब्लास्ट कर गए और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।कार में अविनाश के अलावा उसकी पत्नी और दो बच्चे थे। थे।पत्नी और दोनो बच्चो की मौत हो गई जबकि अविनाश घायल हो गए।पुलिस ने कानूनी प्रकिया के बाद शव को भेज दिया है, शव राँची लाया गयाा।शव आते ही घर मे कोहराम मच गया है। कार चला रहे थे अविनाश सिंह बच गए।शव को लेकर खुद पहुंचे हैं। इधर घर मे सूचना मिलते ही कोहराम मचा हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!