Ranchi:तीन चेन स्नैचर और लूट का जेवर खरीदने वाले सोनार भी धराया…

राँची।राजधानी राँची के मोरहाबादी में स्कूटी सवार एक महिला से पिछले दिनों सोने के चेन छिनतई मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों के पास जेवर सहित बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों में एक जेवर दुकानदार भी शामिल है जो लूट का चेन खरीदा था। घटना के संबंध में बताया गया कि गत 20 जून को सुशील कुमार अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से जा रहे थे।इस बीच बाइक पर सवार तीन झपटमारों ने सुशील की पत्नी के गले से सोने का चेन छिनकर भाग गया। इस संबंध में लालपुर थाना में पीड़िता की ओर से शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस एक्शन में आयी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में लोअर बाजार गुदड़ी चौक कुरैशी मोहल्ला निवासी मो दानिश, आजाद बस्ती निवासी मो सद्दाम आलम, पत्थरकुदवा निवासी सचिन एक्का को गिरफ्तार किया।वहीं पीएनबोस कंपाउंड निवासी अजय वर्मा को चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है।सभी को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!