Ranchi:तीन पशु तस्कर गिरफ्तार,दो पिकअप वैन से एक दर्जन से ज्यादा पशुओं को किया बरामद

राँची।जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में वरीय अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 पिकअप वाहन में लदा 13 पशु को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पशु तस्कर को किया गिरफ्तार।गिरफ्तार पशु तस्कर का नाम असरुउद्दीन अंसारी,राजा बुच्चड और समीर अंसारी को गिरफ्तार किया है।

बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र से पिकअप वैन में लोड कर पशुओं की तस्करी करने कुछ लोग जा रहे हैं। मिली सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान एक पिकअप वैन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो, उसमें से तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे।जिसके बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और पिकअप वैन को भी जप्त कर लिया।जिसमें 13 पशुओं को बरामद किया है।तीनों पशु तस्करों को जेल भेजा गया।

error: Content is protected !!