Ranchi:टीपीसी के नाम पर सीआई से पांच लाख की मांगी लेवी,नहीं देने पर जान मारने की धमकी

राँची।जिले के खलारी सीआई (अंचल निरीक्षक) सत्यम भारद्वाज से टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है,नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।इसको लेकर सत्यम भारद्वाज ने रातू थाना में मामला दर्ज कराया है।साथ ही राँची एसएसपी और ग्रामीण एसपी से भी इसकी शिकायत की है और उचित कार्रवाई की मांग की है।

जान से मारने की दी गई धमकी

अंचल निरीक्षक सत्यम भारद्वाज को शुक्रवार को दिन के 12:00 बजे 9162××××502 मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया और कहा कि टीपीसी का जय कांत बोल रहा हूं पांच लाख की रंगदारी दो नहीं तो हत्या कर देंगे, रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि आप कहां रहते हो क्या करते हो और किस गाड़ी से चलते हो सब जानते हैं।

error: Content is protected !!