Ranchi:पाँच लाख रुपये की माँगी लेवी,नहीं देने पर जान मारने की दी धमकी,पुलिस जांच कर रही है

राँची।राजधानी राँची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के सोसई के रहने वाले सनोज कुमार से टीएसपीसी उग्रवादियों ने पांच लाख रुपए की लेवी मांगी है। लेवी की रकम नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में सनोज ने बुढ़मू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले में अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।


सनोज की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी माँ प्रमिला देवी उमेडंडा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। पांच मई को उनके व्हाट्सएप नंबर पर 74×2××2053 नंबर से फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को नक्सली संगठन टीएसपीसी का सदस्य विक्रम जी बताया। धमकी दी कि चुनाव में बने रहने के लिए पांच लाख रुपए की लेवी देनी होगी। अगर लेवी की रकम उन्हें नहीं दी गई तो उन्हें और उनके परिवार को जान माल का नुकसान उठाना पड़ेगा। फोनकर्ता ने उन्हें यह भी धमकी दी है कि अगर वह पुलिस को इसकी जानकारी देगा तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा। इधर, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार फोनकर्ता का डिटेल निकाला जा रहा है। जल्द ही फोनकर्ता पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

error: Content is protected !!