Ranchi:दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा छात्र धराया,भेजा गया जेल,युवक बिहार का रहने वाला है….

राँची।विश्व भारती रिक्रुटमेंट परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा एक छात्र विवेक कुमार को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह बिहार के सुपौल के बसहा जिला का रहने वाला है। वह पश्चिम बंगाल नदिया जिला निवासी अरुप चौधरी की जगह परीक्षा दे रहा था।उसे एनटीए परीक्षा के प्रवेक्षक के रूप में नियुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने पकड़ा और लालपुर पुलिस को सौंप दिया।सोमवार को लालपुर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया गया। हरेंद्र प्रसाद सिंह ने थाना में दिये गये आवेदन में लिखा है कि सेंटर स्कूल ऑफ योगा, मोरहाबादी में एनटीए परीक्षा का सेंटर था, दूसरी पाली के दौरान परीक्षा दे रहे विवेक कुमार की गतिविधि संदिग्ध लगा़ जब उससे पूछताछ की गयी तो मामला सामने आया।

error: Content is protected !!