Ranchi:आयुर्वेदिक दवाई बेचने वाले युवक का बंद कमरे में मिला सड़ा गला शव,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बंद कमरे से युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ है।यह मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू हाउसिंग कॉलोनी का है। जहां बुधवार को अनुराग प्रसाद नाम के युवक का बंद कमरे से शव बरामद हुआ है।अनुराग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे का लॉक तोड़कर अंदर घुसकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि अनुराग प्रसाद हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित विजय प्रसाद के घर में किराए में रहता था। वह आयुर्वेदिक का दवाई बेचने का काम करता था। बीते छह अगस्त को अनुराग अंतिम बार देखा गया था।इसके बाद वह नहीं देखा गया।इसी दौरान बुधवार को मकान मालिक जब उसके कमरे के पास गया तो वहां से बदबू आ रही थी और कमरा बंद था।जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!