Ranchi:पुलिस को सूचना दिया गया लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी शव नहीं उठाया,वरीय अधिकारियों के पास जब सूचना पहुँची तब शव उठाया

राँची।राजधानी राँची के सबसे बड़े बस पड़ाव में सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था।जब बस पड़ाव के पुलिस को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने नहीं दिखाइ रुची।जिसके कारण बस पड़ाव में घंटो पड़ा रहा शव।बताया जा रहा है कि खादगढ़ा बस स्टैंड के टर्मिनल में सोमवार की अहले सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर पिस्का मोड़ी निवासी शंभु महतो के रूप में हुई। शव देखने के बाद स्थानीय बसकर्मियों ने इसकी सूचना सुबह छह बजे खादगढ़ा टीओपी प्रभारी विकास आर्यन को दी। मगर टीओपी प्रभारी ने शव उठवाने को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखायी।उसके बाद दोबारा वहां के लोगों ने पुलिस को कहा उसके बाद भी शव नहीं उठाए गए।दोपहर एक बजे तक शव यूं ही स्टैंड में पड़ा रहा। उसके बाद वरीय अधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली, तब दिन के सवा एक बजे एएसआई मंटू सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

error: Content is protected !!