Ranchi:राजधानी राँची के चर्च रोड में एक होटल के कमरे से युवक का शव मिला,युवक राजस्थान का रहने वाला है,पिछले पाँच दिनों से ठहरा हुआ था।

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के एक लॉज/होटल के कमरे में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई है। राँची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के काली स्थान रोड स्थित आरबी प्लाजा लॉज/होटल के कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है।मिली जानकारी अनुसार युवक राजस्‍थान का रहने वाला है।वह पिछले 5 दिनों से होटल में था। होटल के कमरे से संदेहास्पद स्थिति में मौत होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोपहर 12.30बजे शव को अपने कब्जे में ले लिया। राजस्थान के रहने वाले मृत युवक का नाम अनिल शकलानी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।लोअर बाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताये की आरबी प्लाजा के संचालक ने सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुँची और शव कब्जे में लेकर रिम्स भेज दिया गया है।परिजनों को सूचना दिया गया है।परिजन आने के बाद ही पोस्टमार्टम की जाएगी।वहीं मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!