Ranchi:तीन दिन से लापता युवक का शव घर से कुछ ही दूरी पर कुआँ से मिला
राँची।जिले के नामकुम प्रखंड के नामकुम थाना अंतर्गत सरवल गांव के नीचे टोली में कुआँ से एक युवक का शव बरामद किया गया है।शव की पहचान सरवल के ही अनुज मुंडा 18 वर्ष पिता सहेबा मुंडा के रूप में हुई है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।।मामले की छानबीन जारी है।
बताया गया कि मृतक अनुज मुंडा पिछले तीन से गायब था।गुरुवार सुबह 7.30 बजे सूचना मिली सरवल गांव के नीचे टोला में एक कुआँ में शव मिला है।उसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मृतक के परिजन पहुँचे।वहीं स्थानीय लोगों ने नामकुम थाना को सूचना दी।मौके पर पुलिस पहुँचकर शव बाहर निकाला।शव की पहचान परिजनों ने अनुज के रूप में की।वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि किसी युवक का कुआँ में शव है।सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव कुआँ से निकलवाए।वहीं मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई तीन दिन से लापता था।खोजबीन की जा रही थी।लेकिन नहीं मिला था।आज सुबह कुआं से शव बरामद किया।मृतक के भाई के बयान पर यूडी का मामला दर्ज किया गया है।