Ranchi:सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट का सैनिक सम्मान के साथ गांव में हुआ अंतिम संस्कार

राँची।जिले के नामकुम प्रखंड अंतर्गत के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट अजीत तिर्की का प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के घासी टोली में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया कि अजित तिर्की सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमान्डेंट थे और वह जम्मू में पोस्टेड थें जहां जॉन्डिस एवं अन्य बिमारी से 24 जून को उनकी मृत्यु हो गई थी। रविवार को सीमा सुरक्षा बल के जवान का पार्थिव शरीर राँची एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से तिरंगा में लिपटा शव घासी टोली लाया गया।जहां सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बंदूक की सलामी दी एवं मातमी धुन बजाया।जवानों ने पत्नी सुमन तिर्की को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा।वहीं खिजरी विधायक राजेश कच्छप,पूर्व मुखिया महादेव मुंडा,मृतक की पत्नी सुमन तिर्की, पुत्र ईशान तिर्की, पुत्री ईशा तिर्की सहित गांव वालों ने मिट्टी दिया।

error: Content is protected !!