Ranchi:एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया,पाँच लोग घायल,सभी एम्बुलेंस से हुंडरू फॉल घूमने गया था…

राँची।जिले के अनगड़ा-हुंडरू फॉल मार्ग पर खभावन के पास एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस सवार सभी पांच लोग घायल हो गए।बताया जाता है कि यह घटना गुरुवार को दिन के तीन बजे की है। घायलों में बिजामिन विश्वास, रोशन मिंज, रंजीत कुलू, राजेश केरकेट्टा, सुजीत किड़ो शामिल हैं। घायलों के सिर और हाथ में गहरी चोट लगी है। सभी लोग हुंडरू फॉल से घूमकर राँची लौट रहे थे और नशे में धुत थे। इधर सूचना मिलते ही सिकिदिरी थाना प्रभारी भगवान तामसोय घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से रिम्स भेजा। बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि एंबुलेंस के पेड़ से टकराते ही उसका शीशा टूट गया और आगे बैठे दो लोग पेड़ से टकरा गए। मिशनरी ऑफ चैरिटी (ब्रदर्स) हरमू की एंबुलेंस थी और सभी घायल वहीं के कर्मचारी हैं।

error: Content is protected !!