Ranchi:एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने 24 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है।

राँची।नई सोच नई जोश के साथ जिले के पुलिस कप्तान कार्य करने में लगे हैं।इससे पहले वर्षों से एक ही थाना में जमे सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी का तबादला किये थे।उसी कड़ी में नए सोंच के साथ अब सब इंस्पेक्टर रेंक के पुलिस पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए जिले के ग्रामीण और शहर के ओपी और टीओपी प्रभारी नियुक्त कर दिया है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा का साफ निर्देश है।काम में कोई कोताही नहीं अपराध रोकने में कोई कोताही नहीं। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जिले के 24 सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी का तबादला कर दिया है इनमें से कई थानों के थाना प्रभारियों को बदल दिया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई है. एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है,कि अपने नव पदस्थापन जगह पर अविलंब योगदान दें।

जानिए कौन कहां गये

नाम थाना
मनीष कुमार गुप्ता बेडो थाना प्रभारी
बबलू कुमार मुरी ओपी प्रभारी
विनोद राम नगड़ी थाना प्रभारी
संजय कुमार यादव नरकोपी थाना प्रभारी
जय कांत पांडे सिल्ली थाना प्रभारी
राजकुमार सिंह मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी
राजेंद्र रजक बाडाम टीओपी प्रभारी
बृजेश कुमार अनगड़ा थाना प्रभारी
पृथ्वी सेन दास पंडरा ओपी प्रभारी
सूर्यकांत कुमार राहे ओपी प्रभारी
भगवान तामसोय सिकीदरी थाना प्रभारी
प्रमोद राय ठाकुरगांव थाना प्रभारी
मुकेश हेंब्रम सोनाहातू थाना प्रभारी
त्रिपुरारी कुमार लापुंग थाना प्रभारी
विजय कुमार इटकी थाना प्रभारी
श्रुति कुमारी महिला थाना प्रभारी राँची
नवीन कुमार रजक रिम्स सुरक्षा
हरदियुस टोप्पो डोरंडा थाना
वीरेंद्र पासवान सुरक्षा प्रभारी सदर कोर्ट रांची
मंदीप उरांव बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी
अभय कुमार नगड़ी थाना
अनिल कुमार पंडित खेलारी थाना
अजय कुमार दास सायबर सेल
विपुल कुमार ओझा सायबर सेल

error: Content is protected !!