Ranchi:एसएसपी ने सिविल कोर्ट और जज कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया,प्रधान न्यायायुक्त की अध्यक्षता में सुरक्षा के सम्बंध में चर्चा की गई।
राँची।झारखण्ड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन के लदिशा-निर्देश पर शुक्रवार को सिविल कोर्ट राँची एवं जज कॉलोनी का सिक्यूरिटी ऑडिट एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर एसएसपी ने सिविल कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। इसको लेकर प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर गहन जांच अभियान समेत कोर्ट परिसर की सुरक्षा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में मुख्य रूप से एसएसपी, सीजेएम फहीम किरमानी, डालसा सचिव अभिषेक कुमार, एएसपी कोतवाली, कोतवाली थाना इंस्पेक्टर, सार्जेंट मेजर, टीओपी प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बता दें कि विगत दिनों हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस ने निर्देश दिया है कि न्यायालय की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उसी निर्देश पर प्रधान न्यायायुक्त ने बैठक बुलाई थी।