राँची एसएसपी और जमशेदपुर एसएसपी का तबादला,राँची के एसएसपी किशोर कौशल बने,बदले गए सीआईडी एडीजी
राँची।झारखण्ड सरकार ने राँची और जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया है।राज्य सरकार ने आठ आईपीएस रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है।सीआईडी एडीजी के पद पर पदस्थापित प्रशांत सिंह को जैप एडीजी बनाया गया है।वहीं किशोर कौशल को राँची एसएसपी बनाया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार को देर शाम जारी कर दी गई है।जारी आदेश में कहा गया है की वैसे पदाधिकारी का जो किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है और उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वह पुलिस मुख्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।
जाने कौन कहां गए
1.सीआईडी एडीजी के पद पर पदस्थापित प्रशांत सिंह को जैप एडीजी बनाया गया है.
2.जैप एडीजी के पद पर पदस्थापित तदाशा मिश्रा को विशेष सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखण्ड राँची के पद पर पदस्थापित किया गया है।
3.बोकारो जोनल आईजी के पद पर पदस्थापित असीम विक्रांत मिंज को सीआईडी आईजी बनाया गया है।
4.जमशेदपुर एसएसपी के पद पर पदस्थापित एम तमिलवानन को प्रोन्नति देते हुए सीआईडी डीआईजी बनाया गया है।
5.एसीबी एसपी के पद पर पदस्थापित कौशल किशोर को राँची एसएसपी बनाया गया है।
6.जैप 8 कमांडेंट के पद पर पदस्थापित निधि द्विवेदी को सीआईडी एसपी बनाया गया है।
7.जंगल वार फेयर स्कूल नेतरहाट एसपी के पद पर पदस्थापित पीयूष पांडे को रामगढ़ एसपी बनाया गया है।
8.रामगढ़ एसपी के पद पर पदस्थापित प्रभात कुमार को जमशेदपुर एसएसपी बनाया गया है।