Ranchi:सिपाही बंदे उरांव की संदेहास्पद स्थिति में मौत,नवीन पुलिस लाइन में पदस्थापित थे.

राँची।नवीन पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही बंदे उरांव की शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बंदे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को बंदे पुलिस लाइन से ड्यूटी करने के बाद हेहल में अपने घर चला गया।शुक्रवार की सुबह बंदे की पत्नी सुबह उठी तो देखा कि बंदे को होश नहीं है.आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बंदे की मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा हो पाएगा।

error: Content is protected !!