Ranchi:भाई के साथ घर जा रही थी,दबंग किस्म के युवक ने पहले भाई से मारपीट किया,फिर नाबालिग लड़की के साथ की मारपीट,बाल पकड़कर घसीटा,शिकायत के एक सप्ताह बाद प्राथमिकी दर्ज
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग के साथ गांव के ही रहने वाले दबंद ने मारपीट की और जबरन जंगल में ले जा रहा था।वहीं विरोध करने पर लड़की को बाइक गिरा दिया।मारपीट की गई।लड़की ने जब थाना में शिकायत की तो नामकुम थाना में एक सप्ताह बाद मामला दर्ज हुई है।बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की की गांव के ही अशोक मुंडा,पिता गणेश मुंडा ने नाबालिग के भाई के साथ मारपीट कर जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले जाने लगा।नाबालिग ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने चलती बाइक से लड़की को धक्का दे दिया।उसके बाद नाबालिग का बाल व कपड़े पकड़कर घसीटते रहा।लहूलुहान नाबालिग जब न्याय की गुहार लेकर थाना पहुंची एवं लिखित आवेदन दिया।परंतु पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की,ना ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की।इधर जब मामले की जानकारी गांव की रहने वाली भाजपा नेत्री जीतन देवी को मिली तो उन्होंने सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह,राष्ट्रीय मंत्री आरती सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा को दी। जिसके बाद सभी नाबालिग को लेकर दोबारा थाना पहुंचे एवं दोबारा लिखित आवेदन दिया।
इधर थाना में दिए आवेदन में नाबालिग के अनुसार अशोक मुंडा गांव में ही रहता है एवं अक्सर शादी करने का दबाव बनाता था। पूर्व में भी तीन बार अशोक ने पिस्तौल का भय दिखाकर नाबालिग एवं उसके परिजनों से मारपीट कर चुका है।इसको लेकर हुए पंचायत में उसने दोबारा गलती नहीं करने की बात कहते हुए माफी मांगी थी।बताया कि 12 अक्टूबर को कांके इलाके में एक सेंटर में सिलाई सीखती है वहां से दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर लौटी थी।हाइवे से भाई लेने आया था।भाई के साथ स्कूटी पर कुछ ही दूर गए थे कि उसी दौरान अशोक वहां पहुंचा और पिस्तौल लहराते हुए भाई के साथ मारपीट करने लगा एवं जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर ककडा जंगल की ओर ले जाने लगा।विरोध करने पर पहले चलती बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया। उसके बाद बाल पकड़कर काफी दूर तक घसीटा। जिससे नाबालिग के हाथ,पैर,कमर सहित अन्य जगहों पर गहरा जख्म आया है। जख्म दिखाती पीड़िता
इस सम्बंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि 367,323,354,506 आईपीसी की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।उन्होंने बताया कि पूर्व में सिर्फ सूचना दी गई थी।प्राथमिकी दर्ज करने के लिए युवती को बुलाया गया परंतु नहीं आई।आज आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेकिन पीड़िता ने कहा उस दिन आवेदन दिये उसके बाद इलाज के भेजा।उसके बाद कुछ नहीं हुआ।नामकुम थाना में पीड़िता