Ranchi:किशोरगंज चौक में मिठाई दुकान के संचालक और स्टाफ पर हमले के विरोध में दुकानें बंद,मौके पर पुलिस तैनात

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित किशोरगंज चौक में शनिवार की रात मिठाई दुकान के संचालक और स्टाफ पर हमला हुआ था। जिसके विरोध में कारोबारियों के द्वारा रविवार को किशोरगंज चौक पर दुकानें बंद रखी गई है।सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।गौरतलब है कि शनिवार की रात किशोरगंज चौक पर एक गुट के 70 से 80 लोग एक साथ प्रीति स्वीट्स के संचालक रुद्र प्रताप नाथ शाहदेव और उनके स्टाफ मनोज यादव पर हमला कर दिया था।इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया जाता है,कि शनिवार की रात 8:30 बजे के करीब किशोरगंज चौक पर हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाला बिल्डर निलेश लाल अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर रखी थी। इसी दौरान स्कूटी सवार युवक ने कार को धक्का का मार दिया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में थोड़ी देर कहासुनी हुई, फिर प्रीति स्वीट्स के संचालक और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप में मामला शांत हुआ।इसी बीच स्कूटी सवार युवकों ने मामले की सूचना फोन कर किसी को दी। इसके बाद एक  पक्ष के लोग 70 से 80 की संख्या में तलवार और लाठी डंडे से लैस होकर रात की 9:45 बजे मौके पर पहुंचे और प्रीति स्वीट्स पर हमला कर दिया, विरोध करने पर होटल संचालक और उसकी स्टाफ को जमकर पीटा जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

error: Content is protected !!