Ranchi:शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण,माँ बनी तो प्रेमी छोड़कर भाग गया,चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में अपने प्रेमी आरोपी नामकुम निवासी पुरनु स्वांसी के विरुद्ध चुटिया थाना में योन शौषण का मामला दर्ज कराई है।चुटिया क्षेत्र की निवासी 21 वर्षीय युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोप है कि विगत 7 वर्षों से पुरनु और युवती में प्रेम संबंध था।इसी दौरान प्रेमी लगातार उसे झांसा देकर यौन संबंध बना रहा था।और उसे पत्नी को तरह रख रहा था। इसी दौरान वह माँ बन गई और इसी साल मार्च में एक बेटे को भी जन्म दिया।उसके बाद जब वह शादी की बात करती वह टाल मटोल करता। चार माह पहले पुरनु उसे छोड़ कर भाग गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!