Ranchi:सुरक्षा गार्ड ने मांगी थी कारोबारी से 40 लाख की रंगदारी पुलिस ने किया गिरफ्तार
राँची।राजधानी राँची में एक सुरक्षा गार्ड ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी से 40 लाख रूपया की रंगदारी मांगी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए।इस घटना में शामिल सुरक्षा गार्ड संदीप कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार सुरक्षागार्ड जिले के रातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिस प्रतिष्ठान के मालिक से उसने रंगदारी मांगी थी, वह उसी प्रतिष्ठान में गार्ड के रूप में कार्यरत था।
एसएसपी के निर्देश पर किया गया था पुलिस टीम का गठन:
रंगदारी मांगे जाने की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने जिस नंबर से रंगदारी मांगी गई थी उसका टेक्निकल साक्ष्य और सीडीआर प्राप्त कर जांच शुरू किया. जांच के क्रम में उपयोग में लाए गए मोबाइल नंबर के टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उसने पुलिस को बताया की वो पूर्व में फ्लेक्स बनाने का काम करता था।जिसके लिए वह मशीन खरीदने की फिराक में था।इसके लिए संदीप ने सोची समझी साजिश के तहत अपने प्रतिष्ठान के मालिक से रंगदारी मांग लिया।