Ranchi:बिना हेलमेट व बिना मास्क के स्कूटी सवार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो एएसआई के साथ दो युवकों ने किया गाली गलौज, प्राथमिकी दर्ज।

राँची।रतन टॉकिज पोस्ट पर बिना हेलमेट व बिना मास्क के दो स्कूटी सवार युवकों को ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो पहले तो वे भागने लगे। फिर पकड़ने जाने पर ट्रैफिक एएसआई के साथ गाली गलौज करने लगे। कहने लगे ये चौक हमलोगों का है हम लोग कोई चालान नहीं देंगे। इस संबंध में रतन टॉकिज पोस्ट पर तैनात एएसआई मो. कमाल ने छह अगस्त को लोअर बाजार थाना में स्कूटी सवार दोनों युवकों हिंदपीढ़ी निवासी अखलाक आलम और मो. बसर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना चार अगस्त दिन के करीब 3.50 बजे की है। एएसआई मो. कलाम रतन टॉकिज पोस्ट पर ड्यूटी पर थे। उसी दौरान बिना हेलमेट व बिना मास्क सफेद रंग की स्कूटी से कर्बला चौक की ओर से दो युवक आ रहे थे। दोनों को मो. कलाम ने रूकने का इशारा किया। लेकिन दोनों रूकने की जगह भागने लगे। अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों को पकड़ा गया। दोनों रुकते ही पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज करने लगे। दोनों ने कहा कि हम फाइन नहीं कटाएंगे ये हमारा चौक है। इसके बाद एएसआई ने लोअर बाजार थाना में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले का अनुसंधान एएसआई श्याम जी शर्मा कर रहे है।

error: Content is protected !!