Ranchi:मेनरोड ओवरब्रिज के पास सेना भर्ती ऑफिस के सामने अभ्यर्थियों ने किया सड़क जाम,पुलिस ने जाम हटाया
राँची।केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती में अग्निवीर योजना लागू की गई है।जिसके तहत युवाओं को सेना में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसे लेकर राँची में सेना भर्ती ऑफिस के पास जुटे युवाओं में विरोध प्रदर्शन किया।गुरुवार को कई जिले से आए युवकों ने मेन रोड के ओवरब्रिज पास स्थित सेना भर्ती ऑफिस के पास प्रदर्शन किया।जिस वजह से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद पुलिस के द्वारा समझा-बुझाकर लोगों को वापस भेजा गया। सेना भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं ने सरकार के इस फैसले का भारी विरोध जताया है। युवाओं ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उनकी उम्मीदें खत्म हो गई है, क्योंकि युवा उत्साह के साथ सेना भर्ती की तैयारी में जुटे थे,ताकि सेना में भर्ती होकर वे लोग देश सेवा कर सके।उनको स्थाई नौकरी भी मिल सके।सभी अभ्यर्थी आर्मी भर्ती परीक्षा लेने की कर रहे थे मांग।कहना था कि 2021 में फिजिकल मेडिकल होने के बाद आर्मी भर्ती कार्यालय पुणे बहाले को रद्द करने की दी है सूचना। आर्मी भर्ती में सफल हुए अभ्यर्थियों का मांग है कि हमारी भर्ती को रद्द नहीं की जाए।
भारतीय सेना में पहली बार ऐसी कोई स्कीम लॉन्च की गई है, जिसमें शॉर्ट टर्म के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी। इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। ये युवा साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच के होंगे। ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी। इन चार वर्षों में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी। 30-40 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।पहले साल में 30 हजार, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल में 36500 और चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा। चार साल पूरे होने के बाद इन सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी। सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा।